Nautapa 2024: 9 दिन आसमान उगलेगा आग, जानें कब शुरू होगा नौतपा
Divya Agnihotri
May 24, 2024
नौतपा
भीषण गर्मी के बीच 25 मई से नौतपा शुरू होगा, इन 9 दिनों में सूर्य पूरे प्रभाव में होता है. यही वजह है कि इन 9 दिनों में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है.
रोहिणी नक्षत्र
सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने से नौतपा की शुरुआत होती है. रोहिणी नक्षत्र का स्वामी चंद्र है. इसमें सूर्य के आने से चांद का प्रभाव कम होता है और सूर्य का प्रभाव बढ़ता है, जिससे गर्मी बढ़ती है.
9 दिन
रोहिणी नक्षत्र में आने के बाद सूर्य धरती के और पास आ जाता है, जिसकी वजह से ये 9 दिन तक अपने पूरे प्रभाव में रहता है.
लोकमान्यता
लोकमान्यताओं के अनुसार, नौतपा में बारिश का होना अच्छा नहीं माना जाता. ऐसी मान्यता है कि नौतपा में बारिश होने पर सालभर अच्छी बारिश नहीं होती है.
अच्छी बारिश
ऐसी मान्यता है कि अगर नौतपा के 9 दिनों में ज्यादा गर्मी पड़ती है तो उस साल अच्छी बारिश होने की संभावना होती है.
यात्रा से बचें
नौतपा में तेज गर्मी होने की वजह से लोगों को यात्रा करने से बचने की भी सलाह दी जाती है. इस दौरान धूप के सीधे संपर्क में आने से सेहत बिगड़ सकती है.
सूर्य देव
नौतपा में सूर्य प्रचंड रूप में रहते हैं इस दौरान सुबह उठकर सूर्य देवता को जल अर्पित करना चाहिए.
दान
नौतपा में ठंडा पानी, शरबत और खाने की ठंडी चीजों का दान करना शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इससे सूर्य देवता की कृपा प्राप्त होती है.
Disclaimer
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE MEDIA इसकी पुष्टि नहीं करता है.