आखिर कौन मुगल शासक सबसे कमजोर माना जाता है, जानें यहां

Akanchha Singh
Jul 15, 2024

Mughal

मुगलों में भी एक से एक शासक रहे हैं.

Mughal emperor

लेकिन क्या आपको पता कौन सा वो शासक है जो सबसे कमजोर मुगल बादशाह था

Humayun

ऐसा माना जाता है कि हुमायूं सबसे कमजोर शासक था.

weakest Mughal Ruler

ये आप जानते ही होंगे कि मुगल वंश का संस्थापक माना जाता है.

Babar

बाबर का सबसे बड़ा बेटा था हुमायूं, जिसे मुगल शासकों में सबसे कमजोर माना जाता है .

Weakest Mughal king

हुमायूं को अनुभवहीनता के कारण सबसे कमजोर मुगल बादशाह माना गया.

Area

हुमायूं के नेतृत्व में मुगल साम्राज्य ने सूर साम्राज्य को अपने अधिकांश क्षेत्र पर नियंत्रण करते देखा.

Emperor

ऐसा नहीं है कि हुमायूं ने अपने समय में कोई बड़ा काम नहीं किया.

Gujarat

उसने मांडू, गुजरात, मालवा और चंपानेर के महान किले जीते थे.

Month

इसके अलावा अपने बादशाह बनने के 6 महीने अंदर हुमायूं ने बुंदेलखंड के कालिंजर किले पर हमला कर उसे अपने नाम किया था.

Enemies

लेकिन हुमायूं की कमजोरी उसकी उदारता को मानी जाती था, जिसका सबसे ज्यादा फायदा उसके ही दुश्मनों को मिला.

Weakness

वहीं हुमायूं की दूसरी कमजोरी उसकी दया दिखाने की थी. वह हमेशा अपने भाइयों को माफ कर दिया करता था.

Flare

चाहे उसके भाइयों ने उसके साथ झल ही क्यों न किया हो.

Disclamier

यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है. जी मीडिया इसकी पुष्टी नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story