Numerology: पति और पिता दोनों के लिए काफी लकी होती है इस तारीख को जन्मी लड़कियां
Deepak Yadav
Dec 09, 2024
ज्योतिष शास्त्र के समान, अंक शास्त्र भी व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य को समझने में मदद करता है.
मूलांक 1 से 9 तक की संख्या के माध्यम से, किसी भी व्यक्ति की जन्म तारीख के अनुसार उनके स्वभाव का पता लगाया जा सकता है.
जिन भी लड़कियों का जन्म 2,11 और 20 तारीख को होता है, उनका मूलांक 2 होता है.
सरलता और भाग्यशाली स्वभाव
मूलांक 2 की लड़कियां स्वभाव से बेहद सरल और शांत होती हैं. अंक शास्त्र के अनुसार, ये लड़कियां अपने पिता और पति के लिए भाग्यशाली मानी जाती हैं. जिस घर में ये रहती हैं, वहां धन-धान्य की कमी नहीं होती.
मां लक्ष्मी की कृपा
अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 2 की लड़कियों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है. इनका व्यवहार सरल और मृदुभाषी होता है, जो इन्हें दूसरों के बीच आकर्षक बनाता है. पहली बार मिलने पर लोग इनकी ओर खिंच जाते हैं.
संपत्ति और खुशियों का वास
इन लड़कियों के पैर शुभ माने जाते हैं, जहां ये जाती हैं, वहां मां लक्ष्मी का वास होता है. ये संवेदनशील होती हैं और समस्याओं को आसानी से सुलझा लेती हैं.
इस मूलांक की लड़कियों की जिन घरों में इनकी शादी होती है, वहां खुशियों और वैभव की कमी नहीं होती.
सामंजस्यपूर्ण व्यवहार
मूलांक 2 की लड़कियां परिवार के साथ मिलकर चलने में विश्वास रखती हैं. उनका यह स्वभाव उन्हें सभी के बीच लोकप्रिय बनाता है. हर कोई इन्हें पसंद करता है, क्योंकि ये सभी के साथ मिलकर चलना पसंद करती हैं.
Discalimer
इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों और धार्मिक ग्रंथों पर आधारित है जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.