इस दिन जन्में लोगों के जीवन में नहीं होती रोमांस की कमी

Renu Akarniya
Sep 14, 2024

अंक ज्योतिष

अंक ज्योतिष एक प्रकार का ज्योतिष शास्त्र है जिससे किसी व्यक्ति की जन्मतिथि के अंकों को जोड़कर बनाया जाता है.

मूलांक

जैसे अगर किसी की जन्मतिथि दो अंक है यानी 25 है तो उसका मूलांक 2+5=7 होगा.

अंक ज्योतिष का काम

इसके माध्यम से व्यक्तिगत जीवन और भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती है.

मूलांक 1

आज का दिन खास रहेगा, सफलता हासिल होगी और साथ ही जीवन में किसी खास की एंट्री होगी और रोमांटिक माहौल रहेगा. वहीं जरूरी काम में मदद की जरूरत पड़ेगी. शुभ अंक- 33 शुभ रंग- नीला

मूलांक 2

आज का दिन लोगों से मिलने और पुराना समय जीने के लिए है. नए विचार जीवन में उत्साह लेकर आएंगे. जीवन में प्यार और रोमांस की एंट्री होगी. शुभ रंग- हरा शुभ अंक- 5

मूलांक 3

मूलांक 3 आज के दिन हर काम में आपका मन लगेगा, जिससे मन खुश और शांत रहेगा. दूसरों की प्रशंसा करेंगे और साथ ही नए काम में दूसरों की मदद लेंगे. शुभ रंग- पीला शुभ अंक- 15

मूलांक 4

आज का दिन शुभ रहेगा और साथ ही मान-सम्मान मिलेगा. मन अशांत रहेगा, लेकिन विश्वास के किए गए काम में सफलता हासिल होगी. शुभ रंग- सफेद शुभ अंक- 24

मूलांक 5

आज का दिन तनाव भरा रह सकता है, कानूनी मामलों में परेशानी होगी और साथ ही शिक्षा को लोकर अच्छा समय है. शुभ रंग- हरा शुभ अंक- 11

मूलांक 6

आज का दिन अच्छा और खास रहेगा. पिता से प्रेरित होंगे और नई रुचि को लेकर काम करने की चाह बढ़ सकती है. जीवन में रोमांस की कमी दूर होगी. शुभ रंग- नीला शुभ अंक- 22

मूलांक 7

आज का दिन तनाव में बीत सकता है और सफलता को लेकर परेशान रह सकते हैं. वहीं आज धन लाभ होने की संभावना है. शुभ रंग- हरा शुभ अंक- 10

मूलांक 8

आज के दिन निवेश करने को लेकर सावधान रहें और सोचसमझ कर निवेश व लेन-देन करें. मेहनत से किए गए काम में सफलता मिलेगी. शुभ रंग- पीला शुभ अंक- 2

मूलांक 9

आज का दिन खास और महत्वपूर्ण काम को पूरा करने का समय है. विवाह को लेकर शुभ संकेत और अच्छी खबर मिल सकती है. शुभ रंग- गुलाबी शुभ अंक- 20

VIEW ALL

Read Next Story