इस मूलांक के लोगों को हो सकती धन संबंधी परेशानी, रखें इस बात का ध्यान
Renu Akarniya
Aug 30, 2024
अंक ज्योतिष
अंक ज्योतिष एक प्रकार का ज्योतिष शास्त्र है जिससे किसी व्यक्ति की जन्मतिथि के अंकों को जोड़कर बनाया जाता है.
मूलांक
जैसे अगर किसी की जन्मतिथि दो अंक है यानी 25 है तो उसका मूलांक 2+5=7 होगा.
अंक ज्योतिष का काम
इसके माध्यम से व्यक्तिगत जीवन और भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती है.
मूलांक 1
आज का दिन खास रहेगा, नए लोगों से मिलेंगे. परिवार के साथ समय बिताएं और साथ ही मुश्किलों को लेकर बातचीत करें.
शुभ अंक- 52
शुभ रंग- ग्रे
मूलांक 2
आज का दिन व्यापारियों और कामकाजी लोगों के लिए खास रहेगा और साथ ही योजना बनाकर काम करने पर फल की प्राप्ति होगी. दूसरों की सहायता करने में सक्षम हैं.
शुभ रंग- सिल्वर
शुभ अंक- 22
मूलांक 3
आज का दिन आपके लिए खास रहेगा और साथ ही लाभ की प्राप्ति होगी. परिवार की सलाह का ध्यान रखते हुए काम करें और कठिनाइओं के उभरेंगे.
शुभ रंग- हरा
शुभ अंक- 12
मूलांक 4
आज के दिन नौकरी को लेकर किए गए काम में सफलता हासिल होगी और साथ ही स्वास्थ्य में सुधार होगा. लेनदेन को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा सकता है.
शुभ रंग- क्रीम कलर
शुभ अंक- 2
मूलांक 5
आज के दिन आत्मविश्वासी लोगों के लिए खास रहेगा. धन लाभ और परिवार का साथ मिलेगा. जीवन में संतुलन बनाने की जरूरत हैं.
शुभ रंग- पीला
शुभ अंक- 15
मूलांक 6
आज का दिन बच्चों के साथ बिाताएं. अगर लेनदेन और बुरे कामों से बचेंगे तो आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. परेशानियों को दूसरे से शेयर करें.
शुभ रंग- गोल्डन
शुभ अंक- 3
मूलांक 7
घर के बड़े आपके जीवन में अहम भूमिका निभा सकते हैं. अच्छी संगति में रहने से अच्छा फल तो मिलेगा ही साथ ही लाभ की प्राप्ति होगी.
शुभ रंग- पिंक
शुभ अंक- 27
मूलांक 8
आज का दिन चुनौतियों का सामना करने में बितेंगा, लेकिन प्रयास करने से हाल का सामना नहीं करना पड़ेगा. दुश्मनों से बचने की जरूरत.
शुभ रंग- लाल
शुभ अंक- 14
मूलांक 9
आज आपके पिता या टीचर को मुसबीत का सामना करना पड़ सकता है. ऑफिस की परेशानियां खत्म होगी, मन को शांत रखकर काम करें.
शुभ रंग- लेमन पीला
शुभ अंक- 12