Sports News: 2 देशों के लिए वर्ल्ड कप खेल चुके हैं ये खिलाड़ी, एक खिलाड़ी है वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा

Zee News Desk
Oct 11, 2023

Eoin Morgan

इग्लैड के पूर्न कप्तान इयोन मोर्गन ने साल 2006 से 2009 तक आयरलैड के लिए और साल 2009 से 2022 तक इग्लैंड के लिए क्रिकेट खेला था.

मोर्गन ने साल 2007 में आयरलैंड और 2019 में इंग्लैड के लिए वर्ल्ड कप खेला था.

Ed Joyce

एड जॉयस ने साल 2006 और 2007 में इंग्लैड के लिए और अभी वर्तमान में आयरलैंड के लिए खेल रहे है.

जॉयस ने साल 2007 में इंग्लैड के लिए और 2015 में आयरलैड के लिए वर्ल्ड कप खेला था.

Anderson Cummins

एंडरसन कमिंस वेस्टइंडिज और कनाडा दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड कप खेला है.

एंडरसन 1992 में वेस्टइंडिज के लिए और 15 साल बाद कनाडा के लिए वर्ल्ड कप खेला था.

Roelof van der Merwe

रूलोफ वान डर मर्व ने 2009 से 2011 तक साउथ अफ्रीका के लिए और अभी वर्तमान में नीदरलैंड के लिए क्रिकेट खेल रहे है.

रूलोफ वान डर मर्व साल 2009 में साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप खेल चुके है और अब वर्तमान में 2023 का वर्ल्ड कप नीदरलैड के लिए खेल रहे है.

VIEW ALL

Read Next Story