इन लोगों के लिए पपीता है जहर, भूलकर भी न करें खाने की गलती

Zee News Desk
Oct 17, 2023

Papaya

पपीता हमारे सेहत के लिए वरदान माना जाता है. इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे फाइबर, विटामिन ए, विटामिन सी, नियासिन, मैग्नीशियम.

Papaya benefits

इसमें कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं जो कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने में मदद करते हैं.

Papaya for weight loss

वजन कम करने से लेकर डाइजेस्टिव सिस्टम तक को पपीते के सेवन से ठीक किया जा सकता है.

Papaya side effects

लेकिन कुछ परिस्थितियों में पीपता नुकसानदायक भी हो सकता है. आइए जानते हैं कब पपीता नुकसानदायक हो सकता है.

Side effects of Papaya

अमेरिका नेशनल लाइब्रेरी की खबर के अनुसार, दवाईयों के साथ पपीते का सेवन नहीं करना चाहिए. दवा के साथ पपीता काने से यह आपके खून को पतला कर देता है.

Papaya for pregnant women

प्रेग्नेंट महिलाओं को पपीता खाने से बचना चाहिए क्योंकि कच्चे पपीते में लेटेक्स की मात्रा अधिक होती है. यह गर्भाशय की दीवार में सीकुड़न बढ़ा देती है.

Papaya for womens

पपीते में मौजूद पेपेन शरीर में कोशिका झिल्ली को डैमेज कर सकते हैं. ये कोशिका झिल्ली भ्रूण में पल रहे बच्चे के विकास के लिए जरूरी होगी.

Harmful Effects of Papaya

इस वजह से ही प्रेग्नेंट महिलाओं को कच्चा पपीता खाने के लिए मना किया जाता है.

Blood sugar

पपीता ब्लड शुगर को काफी नाचे ले आता है, इस कारण से डायबिटीज के मरीजों की समस्या बढ़ सकती है. अगर कोई डायबिटिक पेशेंट है तो उसे बिना डॉक्टर के सलाह के पपीते का सेवन नहीं करना चाहिए.

Allergy

अगर आप अधिक पपीता खाते हैं तो आपको एलर्जी भी हो सकती है. सूजन, चक्कर, सिरदर्द, स्किन पर रेशेज इन सारी समस्याओं का आपको सामना करना पड़ सकता है.

Papaya for allergy

ऐसे लोग जिनको लेटेक्स से एलर्जी है, उन्हें पपीता का सेवन नहीं करना चाहिए.

Caution

VIEW ALL

Read Next Story