Dhanteras Shopping: धनतेरस पर यहां से करें सोने-चांदी की शॉपिंग, मिलेगी बजट फ्रेंडली यूनिक डिजाइंस

Zee News Desk
Oct 17, 2023

Janpath

जनपथ ओक्सिडाइज्ड ज्वेलरी के लिए काफी पॉपुलर है लेकिन धनतेरस पर आप सोने और चांदी की ज्वेलरी की शॉपिंग भी यहां से कर सकते हैं. यहां पर गोल्ड, सिल्वर, डायमंड ज्वेलरी के कई शोरूम हैं जहां आपको एक से बढ़कर एक न्यू डिजाइन मिलेंगे.

Lajpat Nagar

गोल्ड और सिल्वर की शॉपिंग के लिए यह मार्किट बेस्ट है. यहां से आपको जूलरी के साथ सोने और चांदी के कई प्रोडक्ट्स भी मिल जाएंगे, वो भी आपके बजट में.

Chandni Chowk

चांदनी चौक दिल्ली का सबसे बड़ा थोक बाजार है. यहां का दरीबा कलान जूलरी मार्केट के लिए बहुत फेमस है.

Connaught Place

यहां पर कई दुकानें हैं जहां आपको न्यू और स्टाइलिश जूलरी मिल जाएंगी.

Sarojini Nagar

सरोजिनी नगर से आप हर तरह का सामान खरीद सकते हैं. साथ ही चांदी के गहनों के लिए यह सबसे सस्ता बाजार है.

Pahar Ganj

यहां की चूना मंडी जूलरी के लिए फेमस है. आप यहाँ से ब्रांडेड गोल्ड की शॉपिंग कर सकते हैं.

Khan Market

न्यू और लेटेस्ट डिजाइन के लिए आप खान मार्केट जा सकते हैं. यहां हर बड़े ब्रांड के शोरूम हैं.

Classic jewelry

यह बाजार आम बाजारों से थोड़ा कॉस्टली है पर क्‍लासिक और एलीगेंट जूलरी खरीदने के लिए आपको इस मार्केट में एक बार जरूर जाना चाहिए.

Laxmi Nagar

दिल्ली के मशहूर बाजारों में से एक है लक्ष्मी नगर बाजार. यहां से आप तरह-तरह के अच्छे और सस्ते गहने खरीद सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story