Pm MOdi Birthday

17 September PM Modi के‌ जन्मदिन से 2 October तक स्वास्थ्य मंत्रालय सेवा पखवाड़ा मनाएगा.

Sep 12, 2023

President will Inaugurate

13 सितंबर को‌ राष्ट्रपति आयुष्मान भव कैंपेन का उद्घाटन करेंगी.

Card Made on Home

इस कैंपेन में के जरिए लाभार्थियों के घर जाकर कार्ड बनेगा.

Ayushman Card

अब तक 24 करोड़ कार्ड बने हैं, लेकिन कुल लाभार्थी हैं 60 करोड़. इसलिए यह कैंपेन चलाया जा रहा है.

Ayushman APP

अगर आप लाभार्थी हुए तो खुद से Ayushman APP पर जाकर अपनी डिटेल्स डालें, जिससे खुद से बनाकर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

BPL Card

बीपीएल कार्ड धारक आम तौर पर इस योजना की लिस्ट में शामिल हैं.

Wellness centre

भारत के 1 लाख से ज्यादा वेलनेस सेंटर पर यह मेला लगेगा, जिससे मरीज की स्क्रीनिंग होगी. इस दौरान मरीजों का बीपी, शुगर की जांच होगी.

Ayushman Villages

इसके साथ ही आयुष्मान गांवों को भी रजिस्टर किया जाएगा.

Blood Donation

साथ इन दिनों में ऑर्गन डोनेशन का अभियान भी चलाया जाएगा और ब्लड डोनेशन कैंप भी चलाए जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story