मेट्रो में रील बनाने पर मिल सकती है कड़ी सजा

Zee Media Bureau
Apr 14, 2024

Metro

मेट्रो का नेटवर्कल लगातार बढ़ता जा रहा है.

Delhi Metro

वहीं दूसरी तरफ मेट्रो में रील बनाने का क्रेज में लोगों में बेहद देखने को मिलता है.

Metro Reels

लेकिन क्या आप जानते हैं मेट्रो में रील बनाने पर आपको सजा मिल सकती है.

Metro punishment for making reels

दिल्ली मेट्रो में रील बनाने पर आपसे 500 रुपये तक का जुर्माना वसूला जा सकता है.

Money

वहीं अगर आप आपके इस हरकत से लोगों को परेशानी होता है या आप किसी तरह का कोई अश्लील हरकतें करते हैं तो आपतो पुलिस के हवाले भी किया जा सकता है.

jail

ऐसे में आपको रील बनाने पर जेल भी जाना पड़ सकता है.

Warned

ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि दिल्ली मेट्रो की तरफ से कई बार रील न बनाने की चेतवनी दी जा चुकी है.

Action

इस तरह की हरकत करने वाले लोगों पर दिल्ली मेट्रो धारा 59 के तहत कार्रवाई भी कर सकती है.

Delhi cities

वैसे तो ये मामला सिर्फ दिल्ली का नहीं बल्कि, कई बड़े सहरों का है.

VIEW ALL

Read Next Story