दिल्ली वासियों के लिए खुशखबरी!जल्द ही बनने वाला है रैपिड रेल का ये स्टेशन

Zee News Desk
Apr 15, 2024

Delhi News

दिल्ली के सराय काले खां से न्यू अशोक नगर तक RRTS स्टेशन का काम अभी बचा हुआ है.

Station

ये स्टेशन लगभग हिस्से में बन रहा है.

Rapid Rail Station

इस अधुरे काम के पूरा होते ही सराय काले खां स्टेशन मेरठ के शताब्दी नगर से जाकर जुड़ जाएगा.

RRTS

वहीं दिल्ली में कई RRTS स्टेशन का काम जारी है.

viaduct

कई लोगों के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि वायाडक्ट होता क्या है.

Rapid Rail

वायाडक्ट एक तरह का खास पुल है, जो रेल और सड़क यातायात के लिए क्षेत्र को जोड़ा जाता है जिनकी ऊंचाई लगभग समान होती है.

Corridor

दिल्ली में RRTS कॉरिडोर की लंबाई 14 कीमी है,जिसमें से 9 किमी का हिस्सी एलिवेटेड और 5 किलोमीटर का अंडरग्राउंड है.

Construction

बता दें कि दिल्ली में 9 किमी वाले सेक्शन में 500 मीटर का वायाडक्ट निर्माण अभी बाकी है.

Planing

इसको इस महीने के लास्ट तक पूरा करने की प्लाइनिंग चल रही है.

New Ashok Nagar

सराय काले खां से न्यू अशोक नगर और आनंद विहार (अंडरग्राउंड) स्टेशनों के फिनिशिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story