कच्चा खाने पर ये चीज किडनी की है दुश्मन पका कर खाने पर सेहत के लिए रामबाण

Zee News Desk
Oct 11, 2023

Rajma

राजमा की सब्जी अधिकतर लोगों की पसंदीदा सब्जी होती है.

Rajma benefits

राजमा को किडनी बींस के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यह दिखने में बिल्कुल किडनी की तरह होती है.

Beans

यह एक तरह का बीन्स है जीसे दुनिया भर में खाया जाता है.

Protine rich food

राजमा में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है. इस वजह से इसे प्रोटीन का मुख्य सोर्स भी कहा जाता है.

Rajma colour

राजमा काला, गहरा व हल्का लाल रंग का भी होता है. आइए जानते हैं राजमा खाने ते फायदे.

Vitamins

राजमा में आयरन, मैग्नीशियम, कार्बोहाइड्रेट, पोटैशियम, फॉस्फोरस, फाइबर, सोडियम, कॉपर, फोलेट, कैल्शियम की मात्रा ज्यादा पाई जाती है.

Weight loss

राजमा में कैलरी की मात्रा कम होती है. इस वजह राजमा वजन कम करने के लिए कारगर साबित है.

Stomach problem

राजमा को खाने से पेट की समस्या दूर रहती है. यह पाचन क्रिया को ठीक रखता है.

Joints pain

इसके सेवन से आपको हड्डीयों के दर्द से राहत मिल सकता है. राजमा में कैल्शियम की मात्रा भी अच्छी होती है, जो हमारी हड्डियों को मजबूत बनाती है.

Cancer

राजमा के सेवन से शरीर में बायोएक्टिव कम्पाउंड की प्राप्ति होती है, जिससे आप कैंसर जैसी घातक बीमारी से खुद को दूर रख सकते हैं.

Caution

VIEW ALL

Read Next Story