Rakshabandhan 2023

रक्षाबंधन का त्योहार अब नजदीक ही है. बहनें अपने भाई को रक्षासूत्र बांधने की तैयारी भी शुरू कर चुकी हैं.

Zee News Desk
Aug 29, 2023

Mahabharat story

राखी बांधने की शुरुआत कहां से हुई है या महाभारत युद्ध से पहले श्रीकृष्ण ने सैनिकों के हाथ में क्यों बंधवाए थे रक्षासूत्र.

Raksha shutra

एसा माना जाता है कि रक्षासूत्र बांधने का ये सिलसिला महाभारत काल से ही शुरू हुआ था.

rakshabandhan date

एसा माना जाता है कि रक्षासूत्र बांधने की शुरुआत सबसे पहले द्रौपदी ने की थी.

Bhagwan shri krishna

महाभारत काल में द्रौपदी ने भगवान श्रीकृष्ण को राखी बांधी थी.

Sawan Purnima

इस दिन को लेकर ये भी कहा जाता है कि जब द्रौपदी ने श्रीकृष्ण को रक्षासूत्र बांधा था. उस दिन सावन की पूर्णिमा भी थी.

Rakshabandhan muhurat

द्रौपदी ने जब भगवान श्री कृष्ण को रक्षासूत्र बांधा तब, कृष्ण ने द्रौपदी को वचन देते हुए कहा था कि एक दिन वे इस साड़ी के एक धागे का मोल जरूर चुकाएंगे.

Rakshabandhan

भगवान श्री कृष्ण ने इस वचन को पूरा भी किया था, जब द्रौपदी का चीरहरण किया जा रहा था. श्रीकृष्ण ने ही द्रौपदी की लाज बचाई थी.

lord shri krishna

महाभारत शुरू होने से पहले युधिष्ठिर को युद्ध जीतने की चिंता सता रही थी. इस बारे में उन्होंने श्रीकृष्ण से जिक्र किया.

Rakshabandhan objective

इस पर भगवान श्री कृष्ण ने सभी सैनिकों के हाथ में रक्षा सूत्र बंधवाने को कहा. इसके बाद पांडवों की जीत सुनिश्चित हो गई.

Rakshabandhan Importance

इस कारण से भी रक्षाबंधन पर बांधे जाने वाले रक्षा सूत्र का काफी ज्यादा महत्व माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story