भूलकर भी मोबाइल को 100% तक चार्ज न होने दें

Zee News Desk
Jun 16, 2024

Mobile

आपने अक्सर ध्यान दिया होगा कि लोग मोबाइल को चार्ज में लगाकर भूल जाते हैं.

Charging

मोबाइल कई घंटों तक चार्ज में लगा रहता है.

Mobile Charging

लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा करने से आपका मोबाइल खराब भी हो सकता है.

Mobile charging Hour

जब भी अपने मोबाइल को 100% चार्ज करते हैं या इससे भी अधिक समय तक चार्ज में लगाए रहते है.

Mobile Damaged

तो फोन के जल्द खराब होनी संभावना बढ़ सकती है.

Battery

बता दें कि फोन की बैटरी लिथियम से बनी होती है.

Mobile Battery

ऐसा कहा जाता है कि फोन की बैटरी को 30 से 50 % ही चार्ज करना चाहिए.

Battery Life

लिथियम ऑयन बैटरी की लाइफ लगभग 2 से 3 वर्षों तक ही होती है

Charging Point

वहीं इस बैटरी को 300 से 500 बार तक ही 100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है.

Battery use

ये भी जान लें की अगर मोबाइल की बैटरी 20% से नीचे हैं तो उसे यूज भी करें.

Chaging Percent

वहीं अपने फोन को अधिक से अधिक 80 प्रतिशत ही चार्ज करें.

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी सामन्य जानकारियों पर आधारित है, जी मीडिया इसकी पुष्टी नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story