होटल में कमरा लेने से पहले जरूर जान लें ये सेफ्टी टिप्स

Akanchha Singh
Aug 24, 2024

Hotel

जब कोई घूमने जाता है तो वह रुकने के लिए सबसे पहले होटल बुक करता है

Safety Tips

Safety Tipsलेकिन जिस तरह से आजकल घटनाएं हो रही हैं. हमें होटल लेने से पहले कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.

Hotel Safety Tips

जब भी होटल का कमरा लें तो यह कोशिश करें कि आपका कमरा मेन गेट के पास न हो. बल्कि गेट ऊपरी मंजिल पर रहे. यह सुरक्षा के नजर से जरूरी है.

Details

होटल लेते समय इस बात का भी खास ध्यान दें कि किसी भी अनजान व्यक्ति से अपने होटल की डिटेल्स को शेयर न करें.

Hotel Room Key

अपनी प्राइवेट चीजों को भी शेयर करने से बचें. साथ ही जब भी रिसेप्शन से चाबी लेने के बाद किसी को भी अपना रूम नंबर न पता लगना दें.

Hotel Room

होटल में भी रहें कमरे का दरवाजा बंद करके रखें. वहीं अगर होटल में पीप होल है तो दरवाजा खोलने से पहले उसे देखें.

Avoid The Wrong Person.

ऐसा करने से आपको पता लगेगा कि होटल में कौन आया है और आप गलत इंसान से बच सकेंगे

Reception

होटल लेते समय होटल स्टाफ की पहचान जरूर करें. अगर कोई रूम में आना भी चाहता है तो एक बार रिसेप्शन पर कॉल करके जरूर पता करें

Reviews

होटल लेते समय होटल का रिव्यू जरूर चेक कर लें. रेटिंग को देखें और लोगों के कमेंट भी जरूर पढ़ें.

Do Not Disturb

साथ ही जब भी होटल लें तो डु नॉट डिस्टर्ब साइन का इस्तेमाल जरूर करें

Disclaimer

कृपया ध्यान दें, यहां दी गई खबर इंटरनेट मीडिया पर आधारित है. Zee Media किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है. न ही कोई जिम्मेदारी लेता है.

VIEW ALL

Read Next Story