नवरात्रि के नौ दिन करें इस एक दुर्गा पाठ का उच्चारण, होगा धन लाभ और परेशानियों दूर
Renu Akarniya
Oct 09, 2023
Shardiya Navratri 2023 Date
इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से होने वाली है.
Durga Maa 9 Roop Puja
नवरात्रि के पावन नौ दिनों में मां के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है.
Durga Maa Sawari
बता दें कि इस साल मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आने वाली है, जो कि बेहद ही शुभ माना जाता है.
Navratri 2023 Upay
ऐसी मान्यता है कि मां दुर्गा के हाथी पर सवार होकर आएंगी तो इन दिनों में एक खास कार्य करने से आर्थिक लाभ हो सकता है.
Durga Puja Path
नवरात्रि के नौ दिनों में मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है, लेकिन इन नौ दिनों में दुर्गा सप्तशती पाठ करें.
Durga Saptshati Path
दुर्गा सप्तशती पाठ का उच्चारण करने से के विशेष फल की प्राप्त होता है, साथ ही सभी परेशानियों का नाश होता है.
What is Durga Saptshati Path
बता दें कि मार्कण्डेय पुराण में दुर्गा सप्तशती पाठ के बारे में बताया गया है. इसमें 700 श्लोक दिए गए हैं, जिन्हें 3 भागों में बांटा गया है.
Durga Saptshati Path Benefits
इस पाठ का नियमित रूप से उच्चारण करने से आर्थिक परेशानी से छुटकारा मिल सकता है.
Durga Saptshati Path Niyam
इसी के साथ बता दें कि दुर्गा सप्तशती पाठ को लेकर कुछ खास नियम हैं, जिनका पालन करना बहुत जरूरी है.
Durga Saptshati Path Rules
दुर्गा सप्तशती पाठ करने से पहले कलश और दीपक पूजन करें और फिर किसी साफ और लाल वस्त्र पर पाठ की पुस्तक को स्थापित करें. वहीं इस पाठ को करने से पहले और बाद में नर्वाण मंत्र का पाठ करना जरूरी है.