Sheesham Leaves: शीशम का पत्ता कबाड़ नहीं आपके शरीर के लिए है वरदान, दिलाता है कई बीमारियों से छुटकारा

Zee News Desk
Nov 06, 2023

क्या आप जानते हैं कि शीशम की पत्तियां हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होती है. इन पत्तियों में कई औषधीय गुण होते है जो कई बीमारियों से राहत दिलाते है.

महिलाओं के लिए शीशम का पत्ता किसी वरदान से कम नहीं है.पीरियड्स या फिर लिकोरिया की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप शीशम की पत्तियों को पीसकर पिए.

Relief from Heat

अगर आपको बहुत ज्यादा गर्मी लगती है या फिर बहुत ज्यादा पसीने आते है. तो आप तकरीबन 10 से 12 पत्तियों को पीसकर इसका सेवन करना चाहिए.

Relief from Nosebleeds

शरीर में अंदर गर्मी बढ़ जाने के कारण नाक से खून आने लगते है, जिससे बचने के लिए आप शीशम की पत्तियों का सेवन कर सकते है.

Relief from Irritation

एसिडिटी के कारण अगर आपके पेट व सीने में जलन तो आपके लिए शीशम की पत्तियां काफी फायदेमंद साबित हो सकती है.

Get Rid of Anemia

अगर आपके शरीर में खून की कमी हो गई है और एनीमिया के लक्षण दिखाई दे रहे है तो इससे बचने के लिए आपको शीशम के पत्ते का सेवन करना चाहिए.

Protect from Eye Infections

अगर आपकी आंखों में रेडनेस या फिर जलन हो रही है. तो आप शीशम के पत्ते का पीसकर एक पेस्ट बनाकर उसे आंखों के ऊपर लगाएं.

Other Tips

इन सब के अलावा आप शीशम के पत्तियों से बना तेल दांतों, घुटने के दर्द आदि से छुटकारा दिलाने में भी सहायक है.

Disclember

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story