लिमिट में करें नींबू पानी का सेवन, वरना भुगतना पड़ सकता है बुरा अंजाम

Zee News Desk
Oct 18, 2023

Acidic Nature

प्राकृतिक रूप से नींबू एसिडिक होता है. नींबू पानी के अत्यधिक सेवन से दांतों का इनेमल घिस सकता है.

Blister

नींबू में प्रेजेंट सिट्रिक एसिड से मुँह के छालों की समस्या बढ़ सकती है.

Heartburn

ज्यादा सेवन करने से सीने में जलन की समस्या भी हो सकती है.

Migraine

नींबू सिट्रस फ्रूट है. सिट्रिक एसिड माइग्रेन को ट्रिगर कर सकता है.

Hairs

बालों में ज्यादा नींबू का रस लगाने से स्कैल्प डैमेज हो सकता है और बाल झड़ने की समस्या बढ़ सकती है.

Reaction

स्किन पर नींबू का रस अप्लाई करने के बाद धूप में निकलने से स्किन रिएक्शन हो सकता है.

Gray Hairs

नींबू का रस बालों को सफेद कर सकता है.

Sensitive skin

सेंसिटिव स्किन पर नींबू का रस अप्लाई करने से स्किन जल सकती है और काले धब्बे भी पड़ सकते हैं.

Note

ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. ZEE MEDIA इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story