केंद्र सरकार ने जया वर्मा को रेलवे बोर्ड का सीईओ और अध्यक्ष नियुक्त किया है.
Zee News Desk
Sep 01, 2023
jaya Verma has created history
जया वर्मा ने इस पद पर पहुंच कर इतिहास रचा है. देश में पहली ट्रेन चलने (1853) से लेकर अब तक की वह पहली महिला हैं जो जिन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई है.
1905 indian Railway Board established
भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना 1905 में हुई थी. आइए अब जानते हैं जया वर्मा के बारे में.
Jaya Verma alumnus of Allahabad University
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा रह चुकीं जया वर्मा ने 1988 में इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (IRTS) ज्वाइन किया था.
Jaya Verma take charge 1 September
जया अनिल कुमार लाहौटी की जगह लेंगी. वह 1 सितंबर से अपना पदभार संभालेंगी. इनका कार्यकाल 31 अगस्त 2024 को समाप्त हो जाएगा. वह 1 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने वाली हैं, लेकिन उनका कार्यकाल समाप्त होने तक उसी दिन उन्हें फिर से नियुक्त किया जाएगा.
CEO Railway Board
सरकारी आदेश के अनुसार कैबिनेट नियुक्ति समिति ने सिन्हा को ऑपरेशन बिजनेस डेवलपमेंट की मेंबर, रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.
First Woman CEO Railway
जया वर्मा उस समय सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने बालासोर रेल हादसे की वजह सिग्नल की जटिल प्रणाली को बताया था. इस हादसे में लगभग 300 लोगों की मौत हुई थी.
Jaya Verma worked as Railway Advisor
इससे पहले जया वर्मा 4 साल तक ढाका (बांग्लादेश) स्थित भारतीय उच्चायोग में रेलवे सलाहकार के रूप में काम किया है.
Maitri Express
उनके कार्यकाल के दौरान ही कोलकाता से ढाका तक चलने वाली मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की गई थी.
Head of the railway
रेलवे विभाग का अध्यक्ष भारतीय रेलवे का सबसे बड़ा अधिकारी होता है. जो कि रेलवे सेवाओं के निर्देशन, विकास और ऑपरेशन से संबंधित फैसले लेता है.