Interesting Facts: जानें शाहजहां ने किसकी जमीन पर बनवाया ताजमहल

Divya Agnihotri
May 29, 2024

ताजमहल

अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में पहचाना जाने वाला ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में से एक है, जिसे देखने दुनियाभर के लोग भारत आते हैं.

17वीं सदी में बना

ताजमहल को मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में 17वीं सदी में बनवाया था.

यूनेस्को विश्‍व धरोहर

ताज महल का नाम यूनेस्को विश्‍व धरोहर स्थल की सूची में भी शामिल है.

आमेर के कछवाह

बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि शाहजहां ने अपनी नहीं बल्कि आमेर के कछवाहों की जमीन खरीदकर ताजमहल का निर्माण कराया था.

जयपुर राजघराना

जयपुर राजघराने द्वारा भी इस बात का दावा किया जाता है कि ताजमहल की जमीन उनके पुरखों की है, जिसपर मुगल बादशाह ने जबरन कब्जा कर लिया था.

1648 में बनकर तैयार

60 बीघा क्षेत्र में फैले हुए ताजमहल के निर्माण में लगभग 22 साल का समय लगा था और ये साल 1648 में बनकर तैयार हुआ.

खर्च

ताजमहल के निर्माण के लिए 28 अलग-अलग किस्म के पत्थरों का इस्तेमाल किया गया और इसमें 3 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च हुए थे.

20 हजार लोग

ताजमहल को बनाने के लिए 20 हजार से ज्यादा मजदूरों ने दिन-रात मेहनत की थी.

रऊजा-ए-मुनव्वरा

शाहजहां ने सफेद संगमरमर से बनी इस इमारत का नाम 'रऊजा-ए-मुनव्वरा' रखा था, जिसे बाद में बदलकर ताजमहल कर दिया गया.

VIEW ALL

Read Next Story