इस जीव के शरीर में होते हैं 3 दिल और 9 दिमाग

Renu Akarniya
Jul 17, 2024

प्रकृति ने बहुत ही अजीबोगरीब जीवों को बनाया है.

जिनके बारे में इंसानों को शायद ही पूरी तरह से जानकारी हो.

आइए आपको कई ऐसे हैं फैक्ट्स के बारे में बताते हैं.

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक जीव ऐसा भी है जिसके 3 दिल और 9 दिमाग?

इस जीव का नाम है ऑक्टोपस है.

ऑक्टोपस के दो दिल खून को पंप करते हैं. ये जीव पानी के अंदर रहते हुए ऑक्सीजन अपने शरीर में लेता है.

तीसरा दिल खून में ऑक्सीजन मिल जाने के बाद उसकी सप्लाई पूरे शरीर में करता है.

ऑक्टोपस के 8 दिमाग, 8 टेंटेकल यानी 8 हाथ के लिए होते हैं. वहीं बचा हुआ एक दिमाग पूरे शरीर को संचालन के लिए होता है.

VIEW ALL

Read Next Story