AC Water Reuse: AC से निकलने वाला पानी का आप इस तरीके से कर सकते है इस्तेमाल, घर में वेस्ट नहीं होगा पानी

Zee News Desk
Sep 06, 2023

Washing Clothes

AC से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल आप कपड़े धोने के लिए कर सकते है. ऐसा करके आप पानी की बचत कर सकते है.

Plant

AC से निकलने वाले पानी को आप एक जगह इकट्ठा करके पौधे में भी डाल सकते है.

To Plant

AC का पानी आम तौर पर साफ और दूषित पदार्थों से मुक्त होता है, इसलिए इसे पौधे में डालना सेफ माना जाता है.

Vehicle Cleaning

आप अपने किसी निजी वाहन की साफ-सफाई के लिए भी AC के पानी का इस्तेमाल कर सकता है.

Washing Dishes and Floors

AC के पानी में बैक्टीरिया और धातु मौजूद हो सकते है, लेकिन बर्तन और फर्श धोने में इसका इस्तेमाल करने में कोई नुकसान नहीं है.

Flushing the Toilet

AC के पानी का इस्तेमाल आप टॉयलेट में फ्लशिंग के लिए किया जा सकता है.

Do Not Use Here

AC के पानी का इस्तेमाल खाना पकाने और पीने के लिए भूलकर भी नहीं करना चाहिए. क्योंकि यह पानी पिने वाले पानी की तरह शुद्ध नहीं होता है.

VIEW ALL

Read Next Story