जानें भारत में कहां है 'परियों का देश'

Divya Agnihotri
Jul 06, 2024

उत्तराखंड

भारत के उत्तराखंड राज्य में एक ऐसी जगह है, जिसे परियों का देश कहा जाता है.

परियों का देश

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में स्थित खैट पर्वत को परियों का देश कहा जाता है.

थात गांव

इस पर्वत से सबसे ज्यादा नजदीक थात गांव है, जहां के लोगों का मानना है कि यहां रहने वाली परियां उनकी रक्षा करती हैं.

परियां

लोगों द्वारा परियों को देखने का दावा भी किया जाता है. हालांकि, इसके कोई सबूत नहीं मिले हैं.

आंछरी

गढ़वाली भाषा में परियों को 'आंछरी' कहा जाता है.

खैट पर्वत

खैट पर्वत के चारों तरफ सालभर हरियाली रहती है, यहां के दृश्य देखकर आपको स्वर्ग जैसा अहसास होता है.

म्यूजिक

खैट पर्वत के आस-पास म्यूजिक बजाने के लिए भी मना किया जाता है, क्योंकि लोगों का मानना है कि परियों को शोर नहीं पसंद है.

खैटखाल मंदिर

इस गांव के पास स्थित खैटखाल मंदिर को भी रहस्यमयी माना जाता है.

मेला

खैट पर्वत के थात गांव में हर साल जून महीने में मेला भी लगता है, जिसमें आप घूम सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story