घर में भूलकर भी न लाएं इन चीजों को छा सकती है कंगाली

Zee News Desk
Oct 21, 2023

Decorate our home

हम अपने घर को सजाने के लिए कई तरह के सजावट के सामान लाते हैं.

According to Vastu

लेकिन वास्तु के मुताबिक कुछ चीजों को घर में लाना शुभ नहीं माना जाता है. आइए जानते हैं किन चीजों को घर में लाना चाहिए.

Vastu Shastra

वास्तु शास्त्र की माने तो घर में 6 इंच से बड़ी भगवान की मुर्ती को घर में स्थापित नहीं करना चाहिए.

Good luck

ऐसा माना जाता है कि बड़ी मुर्ती की स्थापना प्राण-प्रतिष्ठा के बाद ही की जानी चाहिए.

Rituals

बड़ी मुर्ती की पूजा पूरे विधि के साथ की जाती है, उसके बाद ही मुर्ती की स्थापना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि ऐसा न करने पर भगवान नाराज हो जाते हैं.

Thorny trees

वास्तु के अनुसार घर में कंटीले पेड़ पौधे नहीं लागाना चाहिए. इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की घर में कहीं भी कंटीले पेड़ न उगे.

Cactus plant

ऐसा माना जाता है कि ऐसे पौधे जीवन में परेशानियों की वजह बनते हैं. कैक्टस या बबूल जैसे पौधों को घर में लगाने से बचना चाहिए.

Lord Vishnu

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक घर में भूलकर भी शालिग्राम को नहीं लगाना चाहिए. इसको भगवान विष्णु का प्रतिरुप माना जाता है.

Shaligram

अगर शालिग्राम की पूजा नियमों के अनुसार न की जाए तो ये आपके जीवन में परेशानियां भी बढ़ा सकती हैं. इसके अलावा भाग्य में अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है.

Crisis in the house

कई लोग ऐसे भी हैं जो घर को सजाने के लिए झरने की फोटो को घर में लगाते हैं. वास्तु के अनुसार ये घर में आर्थीक तंगी का कारण बन सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story