Astro Tips: लौंग और कपूर के ये टोटकों से किस्मत होगी मालामाल, आज से करें उपाय

Nikita Chauhan
Oct 21, 2023

रसोई घर-

घर की रसोई घर में कुछ ऐसी चीजें भी रखी होती हैं, जिनका हमारे खाने में रोजाना इस्तेमाल किया जाता है.

वास्तु शास्त्र-

ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के उपायों में इनका इस्तेमाल किया जाता है. इन्हीं में से एक चीज है लौंग और कपूर.

धार्मिक कार्यों-

लौंग का इस्तेमाल हिंदू धर्म में पूजा-पाठ और अन्य धार्मिक कार्य कर्मों में किया जाता है.

परेशानियां-

मगर शास्त्रों में कुछ लौंग से जुड़े कुछ उपायों के बारे में बताया गया है, जिन्हें अपनाने से व्यक्ति धनवान और कार्य क्षेत्र से जुड़ी दिक्कतों से हमेशा से मुक्ति मिल जाएगी.

उपाय-

तो चलिए आज जानते हैं कि लौंग और कपूर से किए जाने वाले कुछ उपायों के बारे में...

नकारात्मक ऊर्जा-

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कपूर के साथ पांच लौंग को जलाकर पूरे घर में घूमा दें. ऐसा करने से घर से हमेशा के लिए नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है.

जिंदगी से तनाव-

अपने आप को हमेशा सेहतमंद और तनाव से मुक्त रखने के लिए इस उपाय को हफ्ते में दो बार जरूर करें.

धनवान बनने के लिए-

अगर जल्द अमीर बनना चाहते हैं तो चांदी की कटोरी में लौंग और कपूर को जलाने से अचानक से धन का लाभ होने वाला है.

लक्ष्मी मां होगी प्रसन्न-

शुक्रवार के दिन रात के वक्त 5 कौड़ियों और 5 लौंग को लाल रंग के कपड़े में बांधकर मां लक्ष्मी को अर्पित करने से कृपा प्राप्त होगी.

शत्रुओं से छुटकारा-

वास्तु के अनुसार, कपूर और लौंग को जलाकर बजरंग बली के सामने रख दें और बजरंग बाण का पाठ करने से शत्रुओं से हमेशा के लिए छुटकारा मिलेगा.

करियर में सफलता-

करियर में सफलता पाने के लिए नींबू में 4 लौंग लगाकर बजरंग बली का ध्यान करें. ऐसा करने से करियर में बड़ी सफलता मिलेगी.

बिगड़े काम-

पूजा की आरती थाली में कपूर के साथ लौंग जलाने से सभी बिगड़े काम बन जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story