मुख्य द्वार-

शास्त्रों के अनुसार, जिन घरों के मुख्य द्वार पर ये 4 चीजें रखी रहती है उन घरों में मां लक्ष्मी कभी प्रवेश नहीं करती और इन घरों के लोगों को हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Nikita Chauhan
Aug 08, 2023

गंदा पानी-

वास्तु के अनुसार, जिन लोगों के मुख्य द्वार पर गंदा पानी जमा रहता है उन लोगों को समाज में अपमानित होना पड़ता है.

लताओं वाले पौधे-

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अधिकतर लोग घर के मुख्य द्वार पर लताओं वाले पौधे लगाना पसंद करते हैं. इन पौधों को हमेशा के घर की छत पर गाना चाहिए.

कांटेदार पौधे-

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मेन गेट पर कभी कांटेदार पौधों को स्थापित नहीं करना चाहिए. इन पौधों को मुख्य द्वार पर लगाने से रिश्तों में कड़वाहट और घर में दरिद्रता का वास होता है.

कूड़ा-कचरा-

वास्तु के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर कूड़ जमा या फिर रखना नहीं चाहिए. क्योंकि ये दरिद्रता का सूचक है, कहते हैं जिन घर के द्वार पर गंदगी रहती हैं उन घरों में मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती.

VIEW ALL

Read Next Story