Vikas Divyakirti

भारत में विकास दिव्यकीर्ति को हर कोई जानता है.

Akanchha Singh
Jul 10, 2024

Students

बच्चे से लेकर बड़े तक इनकी बातों से प्रभावित रहते हैं.

Social Media

विकास दिव्यकीर्ति की हर बात सोशल मीडिया पर वायरल हो ही जाती है.

Success Tips

बच्चों को विकास दिव्यकीर्ति ने सफल होने के 5 सूत्र बताए हैं.

Problem

जो बच्चे अपनी लाइफ में आने वाली समस्याओं से घबराते हैं.

Vikas Divyakirti tip

उन्हें घबराना नहीं चाहिए, अगर कुछ नहीं भी हुआ तो अनुभव तो जरूर होगा.

Students Life

हर बच्चे को अपनी लाइफ में चलने के बारे में, दौड़ने के बारे में और गिरने के बारे में सोचें, लेकिन रुकने के बारे में बिल्कुल न सोंचे.

Past

हर इंसान का कुछ न कुछ अतीत होता है जिस पर कसी नजर नहीं पड़ पाती है.

Happy Students

हर व्यक्ति को खुश रहने की वजह खुद खोजनी पड़ेगी, क्योंकि कोई आकर आपको खुश नहीं कर सकता है.

Girlfriend

वहीं विकास दिव्यकीर्ति कहते हैं कि अगर किसी बच्चे को अपनी गर्लफ्रेंड की याद आ रही है तो उसे गर्लफ्रेंड से जाकर मिल लेना चाहिए.

Success Mantra

उन्होंने इसकी वजह भी बताया कि ऐसा इसलिए क्योंकि गर्लफ्रेंड से न मिलकर उसको याद करने में एक बच्चे का समय खराब होता है.

VIEW ALL

Read Next Story