विकास दिव्यकीर्ति ने बताया बच्चों को क्या सिखाना है जरूरी
Zee News Desk
May 07, 2024
Vikas Divyakirti
पूर्व IAS ऑफिसर विकास दिव्यकीर्ति बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं.
Vikas Divyakirti tips
लोग उनको और उनकी बतों को बेहद पंसद करते हैं.
Vikas Divyakirti upsc
लेकिन अभी कुछ समय पहले उन्होंने अपने एक वीडियो में बताया कि एक बच्चे को क्या-क्या सिखाना चाहिए.
Children
उन्होंने कहा कहा कि एक बच्चे को स्कूल की पढ़ाई के अलावा और भा चीजों का ज्ञान देना जरूरी है.
Vikas Divyakirti to Children
विसाक दिव्यकीर्ति मानते हैं कि एक बच्चे को हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, लिट्रेचर के बारे में तो सिखाना ही चाहिए.
Studies
लेकिन हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, लिट्रेचर के अलावा बच्चे अपने इमोशंस को कैसे मैनेज करें ये भी बताना बेहद जरूरी है.
Children Tips
जब एक बच्चे को लगे की अब सबकुछ खत्म हो चुका है. लाइफ पूरी करह से टॉक्सिक हो चुकी है.
Life Lession
यह समय लाइफ का लेसन होता है. इससे हम सब को कुछ न कुछ सीखना चाहिए.
Emotions
विकास दिव्यकीर्ति कहते हैं भावनाओं को नियंत्रण रखना बेहद जरूरी होता है. इससे एक इंसान में मैच्योरिटी आती है और गलत कदम उठाने से पहले इंसान संभल जाता है.