मेष राशि (Aries)

मेष राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहने वाला है, किसी नए काम की शुरुआत के लिए यह समय अच्छा है. लंबे समय से जिस काम को पूरा करने का प्रयास कर रहे थे, वो पूरा होगा. कार्यक्षेत्र पर विरोधियों से सावधान रहने की जरूरत है. जीवनसाथी के साथ रिश्ते पहले से बेहतर होंगे.

Divya Agnihotri
Aug 20, 2023

वृषभ राशि (Taurus)

वृषभ राशि के लोगों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहने वाला है, परिवार के लोगों के साथ चल रहे मतभेद दूर होंगे. व्यापारी वर्ग इस हफ्ते किसी दूसरे की सलाह लेने से बचें नुकसान उठाना पड़ सकता है. प्रेमी जोड़ों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है.

मिथुन राशि (Gemini)

मिथुन राशि के लोगों के लिए ये सप्ताह काफी फायदेमंद रहने वाला है. संतान पक्ष की तरफ से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. काम की अधिकता रह सकती है, जिसका असर सेहत पर देखने को मिलेगा. घर में किसी मेहमान का आगमन हो सकता है.

कर्क राशि (Cancer)

कर्क राशि के लोगों को इस सप्ताह चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, अपने काम करने के तरीके में बदलाव लाएं. इस सप्ताह आप खुद क फैसलों को प्राथमिकता दें, किसी और के निर्णय की वजह से नुकसान हो सकता है.

सिंह राशि (Leo)

सिंह राशि के लोगों के ये सप्ताह अच्छा रहने वाला है, कोई शुभ समाचार मिलने से मन खुश रहेगा. खर्च की अधिकता रह सकती है, इसलिए खर्च के साथ आय बढ़ाने के साधनों को खोजने का भी प्रयास करें. नकारात्मक लोगों से दूरी बनाकर रखें.

कन्या राशि (Virgo)

कन्या राशि के लोगों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहने वाला है, काफी परेशानियों के बाद इस हफ्ते शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. सरकारी मामलों में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. किसी से भी वेबजह विवाद करने से बचें.

तुला राशि (Libra)

तुला राशि के लोगों के लिए ये सप्ताह सामान्य रहने वाला है, किसी से भी विवाद करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. क्रोध करने से बचें, साथ ही संयम से काम करें. जीवनसाथी के सहयोग से मुश्किल समय से बाहर निकलने में मदद मिलेगी.

वृश्चिक राशि (Scorpio)

वृश्चिक राशि के लोगों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहने वाला है, आप अपनी वाणी से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे. किसी करीबी से मुलाकात होगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. जीवनसाथी के साथ रिश्ते और मजबूत होंगे.

धनु राशि (Sagittarius)

धनु राशि के लोगों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा. बड़ों की सलाह मानकर काम करना आपके लिए फायदेमंद रहने वाला है. छोटी-छोटी बातों पर परेशान होने से बेहतर है, उनके समाधान पर काम करें. सेहत बिगड़ सकती है.

मकर राशि (Capricorn)

मकर राशि के लोगों के लिए ये सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. इस हफ्ते किसी पर भी आसानी से विश्वास करने से बचें, लोग नुकसान पहुंचा सकते हैं. किसी नए काम की शुरुआत के लिए ये समय अच्छा नहीं है. सेहत पहले से बेहतर होगी.

कुंभ राशि (Aquarius)

कुंभ राशि के लोगों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहने वाला है, आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. अपनी जरूरी चीजों को संभालकर रखें, खोने का डर है. सुख-सुविधाओं पर खर्च करेंगे.

मीन राशि (Pisces)

मीन राशि के लोगों के लिए ये सप्ताह काफी अच्छा रहने वाला है, आप खुद को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रयास करेंगे. घर में किसी करीबी के आगमन से माहौल बेहतर होगा. जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story