जानें क्यों आता है बार-बार भूकंप और क्यों हिल जाती है धरती

Sep 11, 2024

अपने देखा होगा कि किसी न किसी देश में भूकंप आने की खबर सामने आती रहती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भूकंप क्यों आता है.

अगर नहीं जानते हो तो आज हम बताएंगे आपको.

आपको बता दें कि पृथ्वी की चार प्रमुख परतें हैं. इन परतों को कोर, आउटर कोर, मेंटल और क्रस्ट कहते है.

जानकारी के अनुसार पृथ्वी के नीचे मौजूद ये प्लेट्स घूमती रहती हैं.

इन प्लेंट्स के आपस में टकराने से पृथ्वी की सतह के नीचे कंपन शुरू होता है.

जब यह प्लेट्स खिसकती या टकराती हैं तो भूकंप के झटके महसूस होते हैं.

अगर भूकंप की तीव्रता अगर ज्यादा होती है तो वहीं भूकंप के झटके काफी दूर तक महसूस किए जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story