क्या आप जानते हैं पाताल लोक की सच्चाई, क्या सही में धरती के नीचे बसी है कोई दूसरी दुनिया

Zee News Desk
Nov 07, 2023

Interesting Question

कई पर लोगों के मन में तरह-तरह के दिलचस्प सवाल आते होंगे.

What Under the Earth

लेकिन आपके मन में ये सवाल आया है कि धरती के नीचे क्या है.

Different World

कई लोग ऐसे समझते है कि धरती के नीचे कोई अलग दुनिया बसती है.

Underworld

दरअसल धरती के नीचे की दुनिया को पाताल लोक कहा जाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई रहस्यों से भरी है पाताल लोक की दुनिया.

100 Miles Down

लेकिन क्या आप जानते हैं कि धरती की तकरीबन 100 मील नीचे एक नई परत का पता चला है.

Rocks

वैज्ञानिकों के मुताबिक धरती के नीचे पिघली हुई चट्टान हैं.

Asthenosphere

यह चट्टान पृथ्वी के लगभग 44 फीसदी हिस्से को कवर करती है. इन चट्टानों को एस्थेनोस्फीयर कहा जाता है.

Tectonic

इन एस्थेनोस्फीयर चट्टानों के ऊपर मेटल में टेक्टोनिक प्लेटों के नीचे स्थित है.

Scientists

इसलिए वैज्ञानिकों के मुताबिक पृथ्वी के नीचे कोई भी दुनिया नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story