जानें सूर्य मिशन के बाद कहां है भारत का आदित्य एल 1
Zee News Desk
May 13, 2024
Surya Mission
भारत ने अपना पहला सूर्य मिशन 2 सिंतबर 2023 को आदित्य एल 1 को लॉन्च किया था.
Aditya L1
आदित्य एल 1 कई चरणों को पूरा करने के बाद 6 जनवरी 2024 अपने निश्चित स्थान पर पहुंच गया.
6th January
6 जनवरी को आदित्य एल 1 पॉइंट यानी की हेलो ऑर्बिट में स्थापित हो गया था.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सूर्ययान इस समय कहां पर है.
Study of Sun
आइए हम आपको बताते है कि सूर्ययान अभी भी हेलो ऑर्बिट में है और वह सूर्य का अध्ययन कर रहा है.
आदित्य एल वन ने कोरोनल मास इजेक्शन सूर्य की सतह पर होने वाले प्रभाव को लेकर बड़ा खुलासा किया था.
Wind Electron
कोरोनल मास इजेक्शन के दौरान सेंसर से भारी संख्या में पवन इलेक्ट्रॉन और आयन की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखा गया था.
सूर्य की सतह पर कोरोनल मास इजेक्शन की घटना को इससे पहले 15 दिसंबर 2023 को दर्ज किया गया था और वहीं इसके बाद 10,11 फरवरी को पेलोड PAPA द्वारा दर्ज की गई थी.