समलैंगिक था मुगल साम्राज्य का ये शासक

Divya Agnihotri
Jul 26, 2024

बाबर

मुगल शंहशाह और मुगल साम्राज्य का संस्थापक बाबर समलैंगिग था.

बाबरनामा

बाबर ने अपनी आत्मकथा बाबरनामा में खुद के समलैंगिग होने का जिक्र किया है.

आत्मकथा

बाबरनामा बाबर की आत्मकथा है, जिसे बाबर ने तुर्की भाषा में लिखा था.

ऐतिहासिक किताब

ऐतिहासिक रूप से इस किताब को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.

बाबरी

बाबरनामा में इस बात का जिक्र है कि वो 17 साल की उम्र में बाबरी नाम के एक अन्य लड़के के प्यार में पड़ गया. हालांकि उम्र को लेकर संदेह है.

शेरो-शायरी

बाबर अपने पुरुष मित्रों के लिए शेरो-शायरी भी लिखता था.

बीवियां और बच्चे

बाबर की कई बीवियां और बच्चे भी थे.

हरम

बाबर के हरम में भी सैकड़ों पुरुष थे.

पुरुष

ऐसा कहा जाता है कि हरम में युवा लड़कों को औरतों के कपड़े पहनाकर नचाया जाता था.

VIEW ALL

Read Next Story