आखिर रेलवे ट्रैक के बीच में क्यों लगाते हैं V शेप की पटरी

Zee News Desk
Apr 18, 2024

Train

ट्रेन से सफर करने वाले लोग ट्रेन के साथ-साथ उसकी पटरी पर भी ध्यान देते ही होंगे

Tracks

क्या आपने कभी सोचा है कि ट्रेन की पटरी V शेप में क्यों होती है.

Train track

या आपने कभी सोचा है कि रेलवे ट्रैक सके बीच में V शेप की पटरी क्यों लगती है.

Importance

बता दें कि इसकी कोई एक वजह नहीं, बल्कि कई वजह है.

level Crossings

ट्रैक के बीच की पटरियां लेवल क्रॉसिंग और मोड़ के लिए कार्य में आती हैं.

Track Bending

बता दें कि ट्रेन के भार से पटरी के मुड़ने के काफी चांस होते हैं. ऐसे में जमीन से पकड़ नहीं होती है.

Tracks Firmly

वहीं पटरियों को मजबूती से टिकाने के लिए V शेप की पटरी को लगाई जाती है.

Train track In India

ऐसा भी माना जाता है कि ट्रेन की रफ्तार होने से पहिया उतर न जाए इसके लिए V शेप होता है.

VIEW ALL

Read Next Story