जानें सबसे गरीब देशों की लिस्ट में भारत कौन से स्थान पर है
Deepak Yadav
Aug 12, 2024
दुनिया में कई ऐसे देश है जहां पर लोगों को गरीबी के कारण जीवन जीने में काफी काठिनाई होती है.
Sudan
दुनिया की सबसे गरीब देशों में सबसे पहला नाम अफ्रीकी देश दक्षिण सूडान आता है. जीडीपी के अनुसार इस देश के लोगों की सालना आय 455.16 डॉलर यानी 38, 196 रुपये है.
Burundi
इस सूची में दूसरे नंबर पर बारुंडी पूर्वी अफ्रीकी देश है. जहां पर लोगों की सलाना आय 915 डॉलर यानी की 76,786 रुपये है.
Central African Republic
इस मामले में तीसरा सबसे गरीब देश मध्य अफ्रीकी रिपब्लिक है. वहीं इस देश के लोगों की सलाना आय तकरीबन 1120 डॉलर यानी 93,996 रुपये है.
Republic of the Congo
गरीब देशों के मामले में कांगो चौथे नंबर पर शामिल है. जीडीपी के अनुसार यहां के लोगों की सलाना आय 1550 डॉलर यानी 1,30,099 रुपये है.
Mozambique
गरीब देशों की इस सूची में मोजाम्बिक पांचवे स्थान पर है. इन लोगों की सलना आय 1650 डॉलर यानी 1, 38, 498 रुपये है.
Niger
दुनिया की सबसे गरीब देशों की लिस्ट में छठे नंबर पर नाइजर आता है, जिनकी सलाना आय 1670 डॉलर यानी 1,40, 177 रुपये है.
Malawi
गरीब देशों की इस लिस्ट में मालवी सातवें नंबर पर आता है. इस देश के लोगों की सलाना आय 1710 डॉलर यानी 1,43, 544 रुपये है.
India
गरीब देशों की इस लिस्ट में भारत 46 नंबर पर आता है.