पोहा जलेबी

पोहा जलेबी का नास्ता मध्य प्रदेश का सबसे प्रसिद्ध जायका है, जिसका स्वाद लेने दूर-दूर से लोग इंदौर आते हैं.

May 07, 2024

मावावाटी

मध्य प्रदेश की मावावाटी की मिठास बहेद शानदार होती है, मावावाटी प्रदेश के लगभग हर शहर में मिलती है.

मावा जलेबी

मावा जलेबी की मिठास की बात ही अलग है, बुरहानपुर की मावा जलेबी एमपी में सबसे फेमस मानी जाती है.

श्रीखंड

गर्मियों के दिनों में मध्य प्रदेश में श्रीखंड भी सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, यह दूध और केसर से मिलकर बनता है.

नारियल की बर्फी

नारियल की बर्फी मध्य प्रदेश की प्रचलित मिठाइयों में से एक है, इसे खोपरा पाक के नाम से भी जाना जाता है.

पेठा पान

पेठा पान की गिनती भी मध्य प्रदेश के फेमस आइटम में होती है, यह भी प्रदेश की शानदार मिठाई मानी जाती है.

मालपुआ

मालपुआ का नाम सुनते ही स्वाद के शौकीनों के मुंह में पानी आ जाता है, एमपी का मालपुआ बेहद स्वादिष्ट माना जाता है.

इमरती

इमरती भी मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध मिठाई है, जलेबी की तरह बनने वाली यह डिश एमपी में खूब खाई जाती है.

गजक

सर्दियों में गजक मध्य प्रदेश में बहुत पसंद की जाती है, मुरैना की गजक पूरी दुनिया में प्रसिद्ध मानी जाती है.

चिरौंजी की बर्फी

मध्य प्रदेश के सागर शहर में फेमस चिरौंजी की बर्फी मिलती है, यह भी एमपी की फेमस मिठाई मानी जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story