खाली पेट खाया ये फल तो दोगुनी हो जाएगी चेहरे की चमक!

Mahendra Bhargava
Sep 09, 2023

पपीता अपनी एक्सफोलिएटिंग विशेषताओं के लिए भी जाना जाता है.

पपीता भारत के हर हिस्से में आसानी से मिलने वाला एक सस्ता और चमत्कारिक फल है.

यह स्किन के लिए किसी चमत्कारी वरदान से कम नहीं है.

पपीते में मौजूद पपेन और एंटीऑक्सीडेंट मृत कोशिकाओं की सतह को तोड़ते हैं, उसे मॉइस्चराइजर करते हैं और छिद्रों को साफ करते हैं.

पपीते चेहरे पर पड़ने वाले झुर्रियों को बढ़ने से रोकता है और कम करता है.

एक्सपर्ट्स का मानना है कि खाली पेट पपीता खाने से दोगुना फायदा मिलता है.

अगर पपीता सुबह-सुबह खाया जाए तो असर काफी तेजी से करता है.

पपीता शरीर के घाव भरने में भी काफी मदद करता है.

पपीता न केवल स्किन के लिए, बल्कि यह रूसी, दाग-धब्बों और सूखी फटी एड़ियों के लिए भी चमत्कारी है.

VIEW ALL

Read Next Story