बालाघाट

एमपी का बालाघाट जिला 4932 क्षेत्रफल वर्ग किलोमीटर जंगल के साथ पहले स्थान पर आता है.

Arpit Pandey
Oct 13, 2024

छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा जिले में 2458 वर्ग किलोमीटर जंगल है, यहां भी कई प्रकार के पेड़ पाए जाते हैं.

मंडला

मंडला जिले में ही कान्हा राष्ट्रीय उद्यान है यहां घने सागौन और सल्फा के जंगल पाए जाते हैं.

सिवनी

प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध, हरा-भरा वातावरण वाले सिवनी जिले में भी बड़ा जंगल है.

डिंडौरी

डिंडौरी जिला भी पूरी तरह से जंगलों से घिरा है, यहां हर तरफ सागौन के पेड़ पाए जाते हैं.

श्योपुर

एमपी का श्योपुर जिला में ही प्रसिद्ध कूनो नेशनल पार्क है, जहां पर चीते भी बसाए गए हैं.

उज्जैन

बाबा महाकाल के लिए प्रसिद्ध उज्जैन जिले में भी बड़ी संख्या में जंगल पाए जाते हैं.

टीकमगढ़

यूपी और मध्य प्रदेश की बॉर्डर पर बसा टीकमगढ़ जिला भी घने जंगलों से घिरा है.

दमोह

बुंदेलखंड अंचल में आने वाले दमोह जिले में भी घने सागौन के जंगल हैं.

VIEW ALL

Read Next Story