1. Cactus:

कैकट्स अक्सर घरों में आसानी से मिल जाता है. नासा की मानें तो ये घरों में होने वाले रेडिएशन को कम करने में सबसे ज्यादा कारगर होता है.

Divya Tiwari Sharma
Sep 04, 2023

2.Snake plant:

इसको घर में लगाने से आप रेडिएशन को कम कर सकते है.

3. Aloevera:

इसके अनेक औषधीय लाभ तो होते ही हैं इसके साथ साथ ये आपके घर से रेडिएशन को खत्म करता है.

4. Betal leaf plant:

रिसर्च में ये पाया गया है जो ये साबित करते है कि इनके पत्तों में रेडिएशन से सुरक्षा देने की क्षमता है.

5. Spider plant:

ये काफी तेजी से घरों के हिस्सों से रेडिएशन को अवशोषित करते हैं.

6. Areca palm:

ये घर को सजाने के लिए लगाया जाता है जिसमें हवा को साफ करने की क्षमता भी है.

7. Rubber plant:

रिसर्च बताती है कि ये हवा में मौजूद जहरीले कणों को साफ करने की क्षमता रखते हैं.

8. Sunflower:

ये UV-B rays को परिवर्तित करने के साथ-साथ हवा में मौजूद कणों को साफ करते हैं.

9. Mustard plant:

इनके पत्तों के साथ-साथ फूल भी रेडियोएक्टिव कणों को अवशोषित करते हैं.

10. Ivy:

इसे प्राकृतिक सनस्क्रीन कहा जाता है.

11. Stone Lotus Flower:

इसके फूल रेडीएशन को अवशोषित करने में मददगार होते है.

12. Disclaimer:

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zeemedia इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story