तांत्रिक के डर से ढाई सौ साल पहले ही राजा ने बंद कराई थी श्योपुर की ये बावड़ी?

Mahendra Bhargava
Dec 24, 2024

रहस्य

मध्य प्रदेश में ऐसी कई जगह हैं, जो आज भी लोगों के लिए रहस्यमयी बनी हुई हैं.

तांत्रिक बावड़ी

श्योपुर जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर गढ़ी में स्थित तांत्रिक बावड़ी ऐसी ही जगह है.

8 बावड़ियां

श्योपुर में करीब ढाई सौ साल पहले राजा गिरधर सिंह ने गढ़ी में 8 बावड़ियां खुदवाईं थी.

पीने का पानी

राजा के शासनकाल में इन 8 बावड़ियों का इस्तेमाल पीने के लिए पानी के लिए होता था.

डरने लगे लोग

उस दौरान 8 बावड़ियों में से एक बावड़ी के साथ ऐसा हुआ जिससे लोग पानी पीने से डरने लगे.

भाई-भाई में लड़ाई

बावड़ी का पानी पीने से भाई-भाई में लड़ाई होने लगी और ऐसा बहुत से लोगों के साथ हुआ.

पानी बंद किया

आगे चलकर गांव के लोगों ने इस बावड़ी का पानी पीना बंद करने का फैसला किया.

जादू-टोना

कहा जाता है कि एक तांत्रिक ने नाराज होकर बावड़ी पर जादू-टोना कर दिया था.

शापित

जादू-टोना के प्रभाव से बावड़ी शापित हो गई, इसके बाद राजा ने बावड़ी को पाटवा दिया.

VIEW ALL

Read Next Story