ये है मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा पर्वत, दीदार करने आते हैं लाखों सैलानी

Mahendra Bhargava
Dec 23, 2024

धूपगढ़ पर्वत महादेव पहाड़ियों सतपुड़ा श्रृंखला में स्थित और मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा पर्वत है.

धूपगढ़ पर्वत मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के स्थित पचमढ़ी हिल स्टेशन में स्थित है.

धूपगढ़ पर्वत की समुद्र तल से ऊंचाई 1,350 मीटर यानी करीब 4,429 फीट है.

साल, सागौन, बांस और कई अन्य प्रजातियों के पेड़ों और पौधों सहित कई तरह की वनस्पतियों का घर है.

तेंदुए, बाइसन , मालाबार व्हिसलिंग थ्रश, भारतीय पिट्टा और क्रेस्टेड सर्पेंट ईगल वन हिरण, जंगली सूअर पाए जाते हैं.

सन सेट और सन राइज, फोटोग्राफी , इको प्वाइंट के लिए यह जगह खास है.

यहां आने के लिए अक्टूबर से मार्च तक का मौसम बेस्ट है. आप बरसात के समय भी आ सकते हैं.

यहां गोंड और कोरकू जैसी स्थानीय जनजातियां निवास करती हैं जिन्हें अपने मिट्टी से बहुत लगाव है.

धूपगढ़ के नजदीक महादेव हिल्स, चौरागढ़, जटाशंकर, डुंगारिया जैसे ऊंची चोटियां है.

VIEW ALL

Read Next Story