इन बीमारियों का रामबाण इलाज है हल्दी, होंगे गजब फायदे
Zee News Desk
Sep 15, 2023
हल्दी खून को साफ करता है जिससे त्वचा स्वस्थ और चमकदार होने में मदद मिलती है. इसके एंटीसेप्टिक गुण के कारण मुहांसे, एक्जिमा आदि जैसे त्वचा के रोगों में असरदार होती है. इसमे मौजूद तत्व से समय से पहले उम्र बढ़ने के लक्षणों को भी कम करने में मदद करता है. जानते है इसके फायदों को--
पायरिया में फायदेमंद
सरसों के तेल में हल्दी मिलाकर सुबह-शाम मसूड़ों पर लगाकर अच्छी तरह से मालिश करने और बाद में गर्म पानी से मसूड़ों को धो ले. ऐसा करने से सब प्रकार के मसूड़े के रोग दूर हो जाते हैं. हल्दी पायरिया के लिए फायदेमंद होती है.
पेट दर्द में आराम
पेट दर्द होने पर हल्दी का सेवन करने से दर्द में जल्दी आराम मिलता है. थोड़ी मात्रा में हल्दी को एक कप पानी में उबाल लें. इसमें गुड़ मिलाकर थोड़ा-थोड़ा पीने से दर्द में राहत मिलता है.
डायबिटीज में फायदेमंद
हल्दी के पाउडर का सेवन करने से डायबिटीज के मरीजों को फायदा होता है. इसलिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.
त्वचा संबंधी रोग में फायदेमंद
स्किन से जुड़ी समस्याओं में भी हल्दी के प्रयोग से फायदा होता है. इसमें पाया जाने वाला curcumin आपके स्किन को स्वस्थ रखने में भरपूर मदद करता है.
दिमाग के लिए उपयोगी
हल्दी में पाया जाने वाला curcumin दिमाग की नसों को मजबूत करता है. इसलिए हल्दी का उपयोग दिमाग के लिए भी कारकर होता है.
Disclaimer
इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.