MP में है दामादों का गांव, घर जमाई बनने से खुल जाती है किस्मत

Jun 21, 2024

दामादों का गांव

बुरहानपुर जिले में आने वाला निंबोला गांव 'दामादों का गांव' कहा जाता है.

हर घर में दामाद

एमपी के निंबोला गांव के लगभग हर घर में एक दामाद जरूर रहता है.

600 दामाद

निंबोला गांव में 2023 तक 600 दामाद रहते हैं, आगे यह संख्या और भी बढ़ सकती है.

समृद्धी आती है

गांव के लोगों का मानना है कि दामाद के घर में रहने से घर और दामाद दोनों समृद्ध रहते हैं.

दामादों की वजह

एक बार गांव में विपदा आने के बाद गांव के लोगों ने दामादों को गांव में रखना शुरू कर दिया था.

दो राज्यों की सीमा

खास बात यह है कि निंबोला गांव मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र राज्य की सीमा पर बसा है.

खेती किसानी

यह गांव खेती किसानी से संपन्न है, इसलिए यहां रहने वाले दामाद भी खेती किसानी करते हैं.

संपन्न गांव

बुरहानपुर जिले का निंबोला गांव एक संपन्न गांव है, यहां सभी सुविधाएं देखने को मिलती हैं.

चर्चित गांव

दामादों के रहने की वजह से निंबोला गांव दूसरे गांवों में चर्चा का विषय रहता है.

VIEW ALL

Read Next Story