MP के इन इलाकों में आज भी नहीं मिलेगा पानी, ये है वजह
Abhinaw Tripathi
Jun 22, 2024
Bhopal Water Supply
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज भी कई इलाकों में लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा. फ्लाई ओवर निर्माण कार्य के चलते यहां शट डाउन रहेगा. इनमें ये 90 इलाके शामिल हैं.
यहां नहीं आएगा पानी
छोटी मस्जिद के पास वाली गलियों में, निशातपुरा क्षेत्र, न्यू आरिफ नगर, बाग नुजहत अफ्जा, राम मंदिर क्षेत्र, हमीदिया रोड, छावनी, पटेल नगर.
ये इलाके हैं शामिल
मेडिकल स्ट्रीट, गुजरात कोल्ड्रिंग्स, खजूर वाली गली, शांतिनगर एवं आसपास के इलाकों में, इब्राहिमगंज, कबाड़खाना, छोला विश्रामघाट, सपना लॉज क्षेत्र.
सुंदर नगर
जेपी नगर, पिंजोमल धर्मशाला, चौकसे नगर, रंभा नगर, अली अजीज की मस्जिद, काजी कैम्प रोड, शाहीन कॉलोनी, सुंदर नगर, मस्जिद एहल-ए-हदीस.
इंद्रा सहायता नगर
रिसालदार कॉलोनी, राजगढ़ कॉलोनी, दालमिल क्षेत्र, शक्ति नगर, इंद्रा सहायता नगर, केटेगराइज्ड मार्केट, इसाई गंज, दुलीचंद का बाग। बावना कॉलोनी.
बैरसिया रोड
सिंधी कॉलोनी, सलीम चौक, बैरसिया रोड, बाग मुंशी हुसैन खां, बाग मुफ्ति साहब, इंद्रानगर चौकी, सलूजा हॉस्पिटल, बैरसिया बस स्टैंड क्षेत्र, कांग्रेस नगर क्षेत्र, पुतली घर.
रंभा टॉकीज के पास के क्षेत्र, कुम्हारपुरा, राधा-कृष्ण कॉलोनी, एकता कॉलोनी, फूटा मकबरा संगम टॉकीज, गुरूबक्श की तलैया, बाल विहार, गुरुनानक कॉलोनी, अटल अय्यूब कॉलोनी.
रहेगी समस्या
बड़वाली मस्जिद, आजाद नगर, राजेंद्र नगर, अंबेडकर नगर, स्लॉटर हाउस के पास का क्षेत्र, शिवाजी नगर क्षेत्र, एमपी नगर फेस-1, ई-2, ई-4 एवं ई-5 अरेरा कॉलोनी आदि क्षेत्रों में पानी की समस्या होगी.