अगर रूम हीटर का करते हैं यूज, तो ध्यान रखें ये बातें

Ruchi Tiwari
Jan 07, 2024

कड़ाके की ठंड से बचने के लिए ज्यादातर लोग रूम में हीटर का इस्तेमाल करते हैं. इस दौरान कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है.

जानिए रूम हीटर का इस्तेमाल करने के दौरान कौन से सेफ्टी रूल्स अपनाना चाहिए-

हमेशा रूम हीटर खरीदते समय ध्यान रखें कि वो अच्छी क्वालिटी का हो. BIS सर्टीफाइड रूम हीटरों में शॉर्ट सर्किट का खतरा ज्यादा होता है.

कभी भी घर को पूरी तरह से बंद करके रूम हीटर ना जलाएं.

रूम हीट को हमेशा जमीन में रखें. जमीन पर रखने से इसके गिरने या फिर शॉर्ट सर्किट का खतरा कम होता है.

ध्यान रखें कि रूम हीटर को अपनी पहुंच से थोड़ा दूर रखें.

पानी से बचाएं. अगर किचन में हीटर रख रहे हैं तो ध्यान रखें कि उसमें पानी न पड़े.

कभी भी रूम हीटर को लगातार कई घंटों तक न चलाएं. थोड़ी-थोड़ी देर पर इसे बंद कर दें.

VIEW ALL

Read Next Story