आचार्य चाणक्य को एक अच्छा गुरु माना जाता है. लोग इनकी बातों को फॅालो करते हैं. अगर आप अपने जीवन में सुधार चाहते हैं तो आचार्य चाणक्य के विचारों को अपना सकते हैं.
Chanakya Niti
जिस तरह एक सूखा पेड़ आग लगने पर पूरे जंगल को जला देता है, उसी तरह एक दुष्ट पुत्र पूरे परिवार को नष्ट कर देता है.
Chanakya Niti
धन, मित्र, पत्नी और राज्य तो वापस मिल सकता है, लेकिन यह शरीर खो जाने पर फिर कभी प्राप्त नहीं हो सकता.
Chanakya Niti
जिस आध्यात्मिक सीख का आचरण नहीं किया जाता है वो जहर के सामान है.
Chanakya Niti
सांप के दांत में, मक्खी के मुंह में और बिच्छू के डंक में ज़हर होता है; परन्तु दुष्ट उस से तृप्त होता है.
Chanakya Niti
फूलों की सुगंध हवा की दिशा में ही फैलती है, लेकिन, एक व्यक्ति की अच्छाई हर दिशा में फैलती है.
Chanakya Niti
चाणक्य के अनुसार पत्नी को अपनी कमजोरी की भनक न होने दें. ऐसा करने पर परेशान होगी.
Chanakya Niti
चाणक्य के अनुसार पति-पत्नी एक दूसरे के पूरक होते हैं लेकिन ये बातें राज ही रहें तो अच्छा है.
Chanakya Niti
जिस व्यक्ति के पास दया और धर्म नहीं है उससे दूर रहना ही ठीक है.