कल यानि की 24 अक्टूबर को अहोई अष्टमी है, इस दिन माता पार्वती को खुश करने के लिए लोग तरह- तरह के उपाय करते हैं. इस मौके पर पं. सर्वेश शास्त्री के अनुसार ये पौधे लगाना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है.
चंद्रमा की पूजा
इस साल अहोई अष्टमी का व्रत गुरुवार के दिन यानी कि 24 अक्टूबर को रखा जाएगा, इस दिन चंद्रमा की भी पूजा करने का विधान है.
तुलसी का पौधा
पं. सर्वेश शास्त्री के अनुसार अहोई अष्टमी के दिन तुलसी का पौधा लगाना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है.
पवित्र
तुलसी को बेहद पवित्र माना गया है, इसलिए अहोई अष्टमी के दिन तुलसी की पूजा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है.
विधिवत रूप से
साथ ही संतान के जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो जाती है, इसके अलावा अगर आप इस दिन तुलसी की पूजा कर रही हैं, तो संध्या के समय विधिवत रूप से करें.
मां पार्वती
इसके अलावा मां पार्वती को लाल चुनरी अर्पित करें और घी के दीपक से उनकी आरती करें.
पीपल के पेड़ की पूजा
साथ ही साथ इस दिन पीपल के पेड़ की पूजा का भी विशेष महत्व बताया गया है.
वास
पीपल के पेड़ पर ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास माना जाता है, ऐसे में इस पेड़ की पूजा करना भी काफी ज्यादा शुभ हो सकता है.
यहां दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, इसे अपनाने से पहले पंडित जी की सलाह जरूर लें.