घऱ पर लोग कई तरह के पौधे लगाते हैं, कुछ लोग वास्तु के हिसाब से पौधे लगाते हैं तो कुछ लोग ताजी हवा के लिए. ऐसे ही हम कुछ पौधों के बारे में जिन्हें लगाना से घर का ऑक्सीजन लेवल बिल्कुल शुद्ध रहेगा.
Zee News Desk
Jun 27, 2023
नीम का पौधा
घर के ऑक्सीजन को शु्द्ध करने के लिए नीम का पौधा काफी लाभदायक साबित हो सकता है. इस पौधे को लगाने से देखा जाता है कि घर का वातावरण शुद्ध रहता है.
गरबेरा डेजी प्लांट
इस प्लांट के बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे. इस पौधे के फूल का इस्तेमाल लोग सजावट के लिए करते हैं. लेकिन ये पौधा घर के ऑक्सीजन को शुद्ध करने में काफी ज्यादा सहायक होता है.
स्नेक प्लांट
घर की हवा शुद्ध करने में स्नेक प्लांट काफी ज्यादा सहायक होता है. यह पौधा ऑक्सीजन को लाने और CO2 को अवशोषित करने के लिए जाना जाता है.
बांस का पौधा
बांस का पौधा हवा को शुद्ध करने वाले पौधों में से एक है. यह एक इंडोर प्लांट है ये पौधा हवा में मौजूद खतरनाक गैस को दूर कर देता है.
स्पाइडर प्लांट
स्पाइडर प्लांट को लोग शौक बस घर पर लगाते हैं. इस पौधे को लगाने से घर पर ऑक्सीजन की कमी नहीं होती है. इस प्लांट को रिबन प्लांट के नाम से भी जानते हैं. ये फॉर्मलडिहाइड को छानकर हवा की क्वालिटी में सुधार करता है.
पोथोस प्लांट
अक्सर लोग घर के बाहर शुद्ध हवा के लिए परेशान रहते हैं. ऐसे में उन्हें अपनी बालकनी में पोथोस प्लांट लगाना चाहिए. इससे घर की हवा काफी ज्यादा शुद्ध होती है.
एलोवेरा प्लांट
एलोवेरा का प्लांट कई औषधियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा ये पौधा घर पर लगाने से घर की हवा शुद्ध होती है.
तुलसी का पौधा
तुलसी का पौधा हर घर में लगाया जाता है. इस पौधे को लगाने के पीछे वास्तु शास्त्र की मान्यता है कि मां लक्ष्मी की कृपा होती है. इसके अलावा इस पौधे को लगाने से हवा भी शुद्ध होती है.