इलाहाबाद की तवायफ,जिसने रीवा के राजा को चेहरा दिखाना से किया था मना

Zee News Desk
May 23, 2024

भारत के कई सुल्तान और राजा तवायफों के दीवाने रहे हैं.

एक तवायफ ऐसी भी थी जिसने जो अपना चेहरा ही नहीं दिखाती थी.

इलाहाबाद की तवायफ जानकी बाई, जो छप्पन छुरी के नाम से मशहूर थी.

किताब "माई नेम इज गौहर जान" द लाइफ एंड टाइम्स ऑफ ए म्यूजिशियन के अनुसार जानकी बाई का प्रेमी था.

जानकी बाई को ना पाने के गुस्से में उसने उनके चेहरे पर चाकू से 56 बार हमला किया, जिससे उनका चेहरा बुरी तरह खराब हो गया था.

इसके बाद वह घूंघट में ही रहकर अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बना देती है.

एक दिन रीवा रियासत के राजा में जानकी बाई की आवाज सुनी और उनके आवाज के कायल हो गए.

राजा ने जानकी को आदेश दिया कि वह अपना घूंघट हटाएं, लेकिन जानकी ने मना कर दिया.

राजा क्रोधित हो गए, फिर कारण बताया कि उनका चेहरा बुरी तरह खराब हो चुका है इसलिए वह अपना चेहरा नहीं दिखा पा रही है.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी अन्य मीडिया साइट्स से ली गई है.

VIEW ALL

Read Next Story