संशय खत्म कर देंगे अनिरुद्धाचार्य के ये विचार! जानें

Abhinaw Tripathi
Sep 07, 2024

Aniruddhacharya Maharaj

अनिरुद्धाचार्य जी महाराज सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहते हैं, इनकी कथा में काफी भक्त आते हैं, ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं इनके विचारों को जो आपके बेहद काम आ सकते हैं

इंसान

किसी के दुख को देखकर आप दुखी होते हैं तो यकीन मानिए आपको ईश्वर ने इंसान बनाया है.

लक्ष्य को प्राप्त करता है

जो आलोचना को सुनते हुए विचलित नहीं होता है वह लक्ष्य को प्राप्त करता है.

अंश

किसी को दुख देते समय सोच लेना उसका अंश आपके लिए सजा बन सकता है.

शालीन

वाणी ही महानता का परिचय देती है जो जितना महान होता है उतना ही शालीन होता है.

अच्छे विचारों के साथ

अच्छे विचारों के साथ जीवन जीने की आदत बनाओ.

उपवास

उपवास अन्न का नहीं बुरे विचारों का करें.

परिवार

परिवार एक सुंदर मोती से बनी हुई माला है, इसकी एक भी माला निकल जाए तो इसकी सुंदरता खो जाती है.

दृष्टि प्रदान करता है

नेत्र हमें केवल दृष्टि प्रदान करता है, लेकिन हम कब किसमें क्या देखते हैं ये हमारी भावनाओं पर निर्भर करता है.

VIEW ALL

Read Next Story